मेष स्वास्थ्य राशिफल 2017

मेष स्वास्थ्य राशिफल 2017

साल 2017 में मेष राशि के जातकों को अपने स्वास्थ्य को लेकर थोड़ा ज्यादा सचेत रहना होगा. छोटी बीमारी को भी नजरअंदाज करना, इनके लिए इस साल अच्छा नहीं होगा. साल के शुरूआती महीनों में तो अधिक परेशानी नहीं होगी किन्तु अप्रैल और मई यह दो माह साल 2017 में ऐसे हैं जब मेष राशि के जातक हेल्थ को लेकर परेशान रहने वाले हैं. बुध ग्रह की नजर अप्रैल महीने में मेष राशि के ऊपर उल्टी रहेगी, इस समय में स्वास्थ्य की कुछ बड़ी समस्याएँ सामने आ सकती हैं. धन का एक बड़ा हिस्सा स्वास्थ्य में लगने वाला है. अच्छा होगा कि आप पहले से ही अपनी दिनचर्या को सही कर लें.

अप्रैल महीने में आपको बुरी चीजों से एक दम दूर रहना होगा. नशा तो बिलकुल ही ना करें. महिलाओं को पेट से जुड़े हुए कुछ बड़े रोग परेशान करेंगे. वहीँ पुरुषों को दिल और साँस जैसी बिमारियां कष्ट देंगी. इस साल मेष राशि के जातकों को अपने पुराने रोगों का भी ध्यान रखना होगा. अच्छा होगा कि आप समय-समय पर किसी बड़े डॉक्टर से निरंतर अपना चैकअप कराते रहें. वहीँ मई माह में बुध आपको कुछ ज्यादा ही परेशान करेगा. इसके बाद जैसे ही मई माह गुजरेगा, चीजें खुद-ब-खुद सुलझने लगेंगी. साल का मध्य जो जुलाई से अगस्त तक है वह स्वास्थ्य के हिसाब से अनुकूल रहेगा. साल 2017 के अंत में राहु की वजह से फिर से हल्के रोग परेशान करने का काम करेंगे. बेहतर होगा कि मेष राशि के जातक इस साल मंगल ग्रह को शक्ति देने के लिए पूजा-पाठ करें.

तो इस तरह से साल 2017 में मेष राशि के जातक स्वास्थ्य से परेशान रहेंगे. अपनी दिनचर्या को अगर मेष राशि के जातक बदल लें तो कुछ परेशानियाँ कम हो जाएंगी.

मेष राशिफल 2017

मेष राशिफल 2017

राशियों में पहली र...

मेष करियर राशिफल 2017

मेष करियर राशिफल 2017

मेष राशि के करियर क...

मेष व्यापार राशिफल 2017

मेष व्यापार राशिफल 2017

साल 2017 व्यापार के म...

मेष प्रेम राशिफल 2017

मेष प्रेम राशिफल 2017

साल 2017 मेष राशि के प...

ऑनलाइन पूजा

भगवान हनुमान पूजा

भगवान हनुमान पूजा

भगवान हनुमान की पूजा से व्यक्ति के जीवन से सभी तरह के कलेश खत्म हो जाते हैं. ह ...

यंगिस्थान