धनु राशिफल 2017

धनु राशिफल 2017

धनु राशि वालों के लिए साल 2017 खुशियों और सफलताओं के जश्न में गुजरने वाला है. इस साल धनु राशि वाले जो भी काम करेंगे उसके अंदर सफलता मिलनी ही मिलनी है. बस एक बात का ध्यान रखना है कि आपको किसी का दिल नहीं तोड़ना है और किसी का बुरा आपसे भूल से भी ना हो. आप इस साल के राजा कहे जा सकते हैं. जनवरी महीने की शुरुआत आपके लिए शानदार होगी. नये मौके जैसे आपका स्वागत बाहें खोल कर करने वाले हैं. आपको साल की शुरुआत में ही धन का भी लाभ होगा. स्वास्थ्य जरुर जनवरी के अंत में आपको परेशान करेगा. असल में शनि की उल्टी चाल से आपको परेशानी होगी. भविष्यवाणी के मुताबिक यह साल धनु राशि वालों के लिए व्यक्तिगत और पेशेवर जीवन में खुशियों और कामयाबी की बहार रहेगी. किसी भी कीमत पर लक्ष्य का भेदन करना और उसको प्राप्त करना आपको आता है. धनु राशि के जातक गति को अपने जीवन में विशेष स्थान देते हैं. आप कुछ उतावले व अति उत्साही प्रवृति के भी हैं.  आपका यह उतावलापन आपको कई बार बहुत परेशान करता है. इसलिए साल की शुरुआत में आप उतावले बिलकुल भी ना हों.

फरवरी के माह में वैसे ग्रह आपके अनुकूल नहीं होंगे. क्रूर ग्रहों के प्रभाव स्वरूप आप अपने शत्रुओं से प्रभावित हो सकते हैं या आपके छोटे भाई बहनों से भी आपकी कुछ अनबन हो सकती है इसलिए अधिक भावुक न बनें और शांत रहकर स्थिति के सुधरने का इंतजार करें. जीवन साथी का साथ आपके लिए फरवरी माह में लाभदायक ही रहेगा. मार्च महीने के अंदर परिवार की तरफ से आपको पूरा सहयोग प्राप्त हो रहा होगा और आप अपनी कुछ नई परियोजनाओं पर काम शुरू कर सकते हैं. मार्च से समय वापिस आपके लिए अनुकूल होना शुरू हो जायेगा. सूर्य देवता की कृपा से कार्य क्षेत्र में आपको सफलता का मुकाम हासिल होगा. साल के प्रारंभिक समय में राजनैतिक व सामाजिक क्षेत्रों में आपकी लोकप्रियता बढेगी. इन लोगों का असली उपयोग आप मई माह के बाद ही करना स्शुरु करना करेंगे. व्यवसाय के लिए सही समय यही होगा. वैसे काम की शुरुआत तो आप जनवरी महीने से कर देंगे किन्तु काम में मजा आपको मई के बाद ही आयेगा. आपके आसपास के लोग आपकी बातों को ध्यान पूर्वक सुनेंगे. स्वास्थ्य में सितारे बुलंद रहेंगे और जो स्वास्थ्य फरवरी से बिगड़ना शुरू हुआ था वह अब सही होने लगेगा. रोग प्रतिरोधक क्षमताएँ उच्च होगी. आप अगर किसी जगह निवेश करना चाहते हैं तो साल के दो माह फरवरी और मार्च में निवेश ना करें. अप्रैल से निवेश के लिए समय उत्तम है. इसी समय अवधि में पत्नी व बच्चों के सहयोग से धार्मिक कार्य सम्पन्न होंगे. जायदाद के संदर्भों में कोई जाना-पहचाना व्यक्ति आपकी दावेदारी को कानूनी चुनौती दे सकता है, सावधानी बनाएँ रखें.

आप अपने जीवन में भविष्य में बेहतर उद्देश्य की खातिर सफलता हासिल करेंगे. आपके व्यवहार में थोड़ा और सकारात्मक बदलाव आपको बेहतर और ऊंचा स्थान दिला सकता है. यह साल सामाजिक और आर्थिक पहलुओं से आपके लिए अच्छा साबित होगा. आप समाज में इस साल अपना नाम अच्छे कामों के लिए उछलता हुआ पाएंगे. आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से जुड़े रहेंगे और उनके लिए कुछ भी कर सकते हैं. आप इस साल आत्मविश्वास से और ज्यादा लबरेज हो जाएंगे। मई-जून के बीच आपका करियर ग्रोथ के साथ कई मनोवांछित चीजें आपके जीवन में हासिल होती चली जाएंगी. अगस्त के बाद का समय आपके प्रेम संबंधों के लिए सही है. शादी इस साल करनी है तो आपको साल के अंत समय का उपयोग करना चाहिए. अपने इष्ट देव की पूजा अधिक से अधिक करें.

धनु प्रेम राशिफल 2017

धनु प्रेम राशिफल 2017

प्रेम संबंधों के ल...

धनु स्वास्थ्य राशिफल 2017

धनु स्वास्थ्य राशिफल 2017

स्वास्थ्य की बात क...

धनु करियर राशिफल 2017

धनु करियर राशिफल 2017

यह साल कई मायनों मे...

धनु व्यवसाय राशिफल 2017

धनु व्यवसाय राशिफल 2017

आर्थिक दृष्टि से त...

ऑनलाइन पूजा

भगवान हनुमान पूजा

भगवान हनुमान पूजा

भगवान हनुमान की पूजा से व्यक्ति के जीवन से सभी तरह के कलेश खत्म हो जाते हैं. ह ...

यंगिस्थान