- Description
- Reviews (0)
Description
Product Description
चेहरा इन्सान का आईना होता है। व्यक्ति के चेहरे को देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि व्यक्ति का व्यवहार किस तरह का है और यह कैसे आचरण का व्यक्ति है। जैसे कि बताया गया है कि जिन लोगों का खुद का व्यवसाय होता है उनका चेहरा गोल होता है। इस तरह के व्यक्ति की आँखें चौड़ी होती हैं और होठ भरे हुए होते हैं। जिन लोगों की नाक भारी होती है ऐसे व्यक्ति पर कभी भरोसा नहीं किया जा सकता है। जिन लोगों के कान लम्बे होते हैं वह व्यक्ति खुद के अलावा किसी और की बात सुनते ही नहीं हैं।
अतः चेहरे को पढ़ना भी एक कला है और इसे अंग्रेजी में फेस रीडिंग का नाम दिया गया है। चेहरे को जब पढ़ा जाता है तो उस समय भी चेहरा पढ़ने वाले ज्योतिष व्यक्ति के माथे की रेखाओं को सबसे पहले पढ़ते हैं। माथे के ऊपर दिखने और ना दिखने वाली असंख्य रेखाएं होती है। सामुद्र शास्त्री सिर्फ चेहरा देखकर किसी के भी भूत, भविष्य व वर्तमान की भविष्यवाणी कर सकते हैं। आपको बता दें कि हिंदी में चेहरे पढ़ने की कला को सामुद्र शास्त्र बताते हैं।