गंधेश्‍वर महादेव का मंदिर

इस स्थान पर एकसाथ प्रकट हुए थे त्रिदेव !

गंधेश्‍वर महादेव का मंदिर – पौराणिक कथाओं के अनुसार पुरातात्‍विक धरोहर सिरपुर एक समय में दानव राज बाणासुर की राजधानी हुआ करती थी। इसी स्‍थान पर बाणासुर ने अपनी घोर तपस्‍या से भगवान शिव को प्रसन्‍न किया था। प्राचीन काल में सिरपुर को श्रीपुर के नाम से जाना जाता था। किवदंती है कि इस पावन स्‍थली पर ब्रह्मा, विष्‍णु और महेश एकसाथ त्रिनाथ के नाम से प्रकट हुए थे। सिरपुर में गंधेश्‍वर महादेव का मंदिर भी है। इस मंदिर में भगवान शिव [...]