हिंदू पंचांग

दुनिया के किसी भी कैलेंडर में नहीं हैं हिंदू पंचांग जैसी खूबियाँ !

हिंदू पंचांग – हिंदू धर्म में नववर्ष का आंरभ चैत्र माह की प्रथम तिथि से होता है। मान्‍यता है कि इस दिन ब्रह्मा जी ने संसार की रचना की थी। नवसंवत्‍सर अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार यह दिन 28 मार्च से आरंभ होता है। सदियों से ऋषि-मुनि इसी दिन नववर्ष मनाते आए हैं। पश्चिमी सभ्‍यता को अपनाने के कारण भारतीयों ने भी अंग्रेजी कैलेंडर को पूरी तरह से अपना लिया है और इसका प्रभाव यह निकला है कि हिंदू धर्म के कैलेंडर [...]