टैटू बनवाते समय

जानिए टैटू का आपके जीवन पर पड़ता है क्‍या प्रभाव

टैटू बनवाते समय –  मनुष्‍य के शरीर, मन और जीवन पर टैटू का बहुत असर पड़ता है। आकृति वाले टैटू जीवन पर खास असर डालते हैं।

अगर आपने अपने शरीर पर किसी आकृति का टैटू बनवाया है तो इसका प्रभाव आपके स्‍वभाव, मन और शरीर पर भी पड़ता है।

जो लोग अपने शरीर पर किसी धार्मिक चिह्न का टैटू जैसे स्‍वास्तिक या ऊं आकृति का टैटू बनवाते हैं तो इसका लाभ उन्‍हें तभी होगा जब वे सही आकृति में बने हों। धार्मिक टैटू से आपके मन को शांति और प्रसन्‍नता मिलती है और आत्‍मविश्‍वास में बढ़ोत्तरी होती है साथ ही कार्यों में सफलता मिलती है।

अगर टैटू बनाने वाला ऊं या स्‍वास्तिक की आकृति को बिगाड़ देता है या फैशन के चक्‍कर में उसमें कुछ बदलाव करता है तो उसे इसका शुभ फल नहीं मिल पाता है। ऐसी आकृति आपके जीवन, शरीर और मन पर अशुभ प्रभाव डालती है।

ज्‍योतिष के अनुसुार जब शरीर पर कोई आकृति बनाई जाती है तो उससे संबंधित फल हमें जरूर मिलते हैं।

लेकिल अगर यही आकृति प्रतिकूल है तो इसका नकारात्‍मक प्रभाव आपके व्‍यवहार, मन और शरीर पर पड़ता है। इससे बचने के लिए टैटू बनवाते समय उसकी आकृति का जरूर ध्‍यान रखें।

टैटू बनवाते समय ध्‍यान रखें ये बातें

– कभी भी टैटू की आकृति को अस्‍पष्‍ट ना बनवाएं।

– टैटू के ज़रिए आप जो मैसेज देना चाहते हैं वो भी स्‍पष्‍ट होना बहुत जरूरी है।

– टैटू में आप किस रंग को भरवा रहे हैं और उसकी आकृति के बारे में भी सब कुछ जान लें।

– परमानैंट टैटू बनवाने से पहले एक बार जरूर सोच लें।

– परमानैंट से पहले टेम्‍पररी टैटू बनवाकर देखें। अगर उसका असर आपके जीवन पर शुभ रहता है तो उसके बाद आप परमानैंट टैटू बनवा सकते हैं।

टैटू बनवाते समय – अब तो आप जान ही गए होंगें कि ज्‍योतिष के अनुसार टैटू का प्रभाव आपके जीवन पर क्‍या प्रभाव पड़ता है। अब टैटू बनवाने से पहले उसकी आकृति और रंग का जरूर ध्‍यान रखें।

Share this post