रत्न

अपनी राशि अनुसार जानें क्या है आपका राशि रत्न

राशि रत्न- रत्‍न ज्‍योतिष के अनुसार प्रत्‍येक राशि का एक भाग्‍य रत्‍न होता है. राशि के अनुसार भाग्‍य रत्‍न धारण करने से आपके जीवन में सुख और समृद्धि आती है. इसके अलावा राशि रत्‍न धारण का एक और लाभ ये है कि आपको अपनी राशि के स्‍वामी ग्रह की कृपा भी प्राप्‍त होती है. तो चलिए जानते हैं कि आपकी राशि का भाग्‍य रत्‍न कौन-सा है.राशि रत्न-

 

राशि रत्न

 

मेष

मेष राशि का स्‍वामी मंगल है. मंगल उग्र स्‍वभाव का होता है. अपनी राशि के स्‍वामी मंगल को प्रसन्‍न करने के लिए मेष राशि के लोगों को मंगल का रत्‍न मूंगा धारण करना चाहिए. मूंगा रत्‍न को मंगलवार के दिन अनामिका अंगुली में धारण कर सकते हैं.

वृषभ

वृषभ राशि का स्‍वामी ग्रह शुक्र है एवं वृषभ राशि के लोगों को बेहद कीमती और खूबसूरत रत्‍न डायमंड पहनना चाहिए. अगर किसी वजह से आप डायमंड धारण नहीं कर सकते हैं तो आप इसकी जगह ओपल रत्‍न भी धारण कर सकते हैं. शुक्र के रत्‍न को शुक्रवार के दिन दाएं हाथ की कनिष्‍ठा अंगुली में धारण करना शुभ रहता है.

मिथुन

मिथुन राशि का स्‍वामी बुध ग्रह है. इस राशि के लोगों को अपने जीवन में सफलता पाने के लिए बुध का रत्‍न पन्‍ना धारण करना चाहिए. ये रत्‍न मिथुन राशि के लोगों की लाइफ में पॉजिटीविटी और खुशियां लेकर आता है. पन्‍ना रत्‍न को बुधवार के दिन कनिष्‍ठा अंगुली में धारण करना चाहिए.

कर्क

कर्क राशि के स्‍वामी ग्रह चंदमा है एवं चंद्रमा मन का प्रतीक है. मानसिक शांति और संतुलन के लिए कर्क राशि के लोगों को चंद्रमा का रत्‍न मोती पहनना चाहिए. मोती रत्‍न सोमवार के दिन कनिष्‍ठा अंगुली में पहनना मंगलकारी फल देता है.

सिंह

सूर्य, सिंह राशि का स्‍वामी है. सूर्य सफलता का कारक है इसलिए सिंह राशि के लोगों को अपने जीवन में सफलता पाने हेतु सूर्य का रत्‍न माणिक्‍य यानि रूबी धारण करना चाहिए. मोती रत्‍न अनामिका अंगुली में धारण करना शुभ रहता है.

कन्‍या

कन्‍या राशि का स्‍वामी बुध ग्रह है. इस राशि के लोगों को अपने जीवन में सफलता पाने के लिए बुध का रत्‍न पन्‍ना धारण करना चाहिए. ये रत्‍न कन्‍या राशि के लोगों की लाइफ में पॉजिटीविटी और खुशियां लेकर आता है. पन्‍ना रत्‍न कनिष्‍ठा अंगुली में धारण करना चाहिए.

तुला

तुला राशि का स्‍वामी ग्रह शुक्र है एवं तुला राशि के लोगों को बेहद डायमंड पहनना चाहिए. अगर किसी वजह से आप डायमंड धारण नहीं कर सकते हैं तो आप इसकी जगह ओपल या सफेद पुखराज रत्‍न भी धारण कर सकते हैं. शुक्र के रत्‍न को दाएं हाथ की कनिष्‍ठा अंगुली में धारण करना शुभ रहता है.

वृश्चिक

मेष राशि की ही तरह वृश्चिक राशि का भी स्‍वामी मंगल है. मंगल उग्र स्‍वभाव का होता है. अपनी राशि के स्‍वामी मंगल को प्रसन्‍न करने के लिए वृश्चिक राशि के लोगों को मंगल का रत्‍न मूंगा धारण करना चाहिए. मूंगा रत्‍न को अनामिका अंगुली में मंगलवार के दिन धारण करना चाहिए.

धनु

धनु राशि का स्‍वामी देवों के गुरु बृहस्‍पति हैं. धनु राशि के लोगों को अपने वैवाहिक जीवन में सुख और शांति बनाए रखने के लिए गुरु का रत्‍न पुखराज धारण करना चाहिए. गुरुवार के दिन तर्जनी अंगुली में पुखराज रत्‍न धारण करना शुभ रहता है.

मकर

मकर राशि का स्‍वामी शनि है इसलिए मकर राशि के लोगों को शनि का रत्‍न नीलम पहनना चाहिए. लेकिन ध्‍यान रहे कि शनि का रत्‍न नीलम बेहद खतरनाक है. अगर ये रत्‍न आपको सूट न करे तो ये आपके जीवन को नारकीय बना सकता है. इसलिए नीलम रत्‍न धारण करने से पहले किसी अनुभवी ज्‍योतिषी से सलाह अवश्‍य लें. शनिवार के दिन मध्‍यमिका अंगुली में नीलम रत्‍न धारण करें.

कुंभ

मकर राशि की तरह कुंभ राशि का स्‍वामी भी शनि ही है. कुंभ राशि का भाग्‍य रत्‍न नीलम है. नीलम रत्‍न को धारण करने में बिलकुल भी लापरवाही न बरतें. शनिवार के दिन मध्‍यमिका अंगुली में नीलम रत्‍न धारण करें.

मीन

धनु राशि की तरह मीन राशि का स्‍वामी भी देवों के गुरु बृहस्‍पति हैं. मीन राशि के लोगों को अपने वैवाहिक जीवन में सुख और शांति बनाए रखने के लिए गुरु का रत्‍न पुखराज धारण करना चाहिए. गुरुवार के दिन तर्जनी अंगुली में पुखराज रत्‍न धारण करना शुभ रहता है.

तो अब आप अपनी राशि के अनुसार अपना भाग्‍य रत्‍न पहन सकते हैं लेकिन ध्‍यान रहे रत्‍नों को धारण करने से पूर्व किसी अनुभवी ज्‍योतिषी से सलाह जरूर लें.

 

जरुर पढ़ें- सोच समझकर प्यार कीजिये – करियर के लिए पागल होती हैं इस राशि की लडकियाँ !

 

Share this post