श्रावण मास में गृह दोष शांति

सावन के महीने में गृह शांति के लिए करें ये उपाय

श्रावण मास में गृह दोष शांति – शिव उपासना के लिए श्रावण का महीना बेहद खास होता है।

इस महीने में शिव जी को प्रसन्‍न करने के लिए कई उपाय किए जाते हैं लेकिन इस पवित्र माह में ग्रह शांति के उपाय भी किए जा सकते हैं। ज्‍योतिषशास्‍त्र के अनुसार सावन के महीने में ग्रह शांति के लिए कुछ विशेष उपाय किए जाएं तो ग्रह दोषों से मुक्‍ति मिल जाती है।

10 जुलाई, 2017 से सावन मास शुरु हो चुका है।

तो चलिए जानते हैं कि श्रावण मास में गृह दोष शांति कैसे की जाती है ।

श्रावण मास में गृह दोष शांति –

– अगर कुंडली में सूर्य दोष है या आप सूर्य को बलि बनाना चाहते हैं तो शिवलिंग पर अर्क पुष्‍प एवं बिल्‍व पत्र चढ़ाएं।

– कुंडली से चंद्र दोष को खत्‍म करने के लिए दूध से शिवलिंग का अभिषेक करें साथ ही सफेद रंग के फूल भी चढ़ाएं।

– मंगल दोष के कारण जातक गुस्‍सैल और आक्रामक बन जाता है। इस दोष से मुक्‍ति पाने के लिए गुड़ मिले जल या गिलोय के रस से शिव का अभिषेक करें। रक्‍तवर्ण के पुष्‍प चढ़ाएं।

– बुध अगर कुंडली में कमज़ोर बैठा है और इस कारण आपको अनके समस्‍याओं का सामना करना पड़ रहा है तो इससे बचने के लिए विद्यापरा के रस से शिव का अभिषेक करें। बिल्‍वपत्र चढ़ाएं।

– बृहस्‍पति के दोष को कम करने के लिए हरिद्रा मिलाकर दूध से शिव का अभिषेक करें। शिवलिंग पर फूल चढ़ाएं।

– शुक्र से संबंधित बाधाओं को दूर करने के लिए पंचामृत से शिवलिंग का अभिषेक करें। सफेद रंग के फूल अर्पित करें।

– शनि दोष से मुक्‍ति पाना बहुत जरूरी होता है वरना शनि के प्रभाव में जीवन कष्‍टदायी बन जाता है। शनि दोष को खत्‍म करने के लिए गन्‍ने के रस से शिवलिंग का अभिषेक करें। नीले रंग के फूल चढ़ाएं।

– दो छाया ग्रह राहु और केतु की शांति के लिए भांग मिले हुए जल या दूध से शिव का अभिषेक करें। धतूरा अर्पित करें।

ये है श्रावण मास में गृह दोष शांति करने के उपाय – आर्थिक लाभ के लिए चढाएं और शत्रु को परास्‍त करने के लिए सरसों का तेल अर्पित करें। अगर आप अपने सभी दुखों से मुक्‍ति पाना चाहते हैं तो सावन के महीने में शिव जी को प्रसन्‍न करना ना भूलें।

 

Share this post